तुम लोग मरवा दोगे मुझे, अश्विन के रिटारयरमेंट के बाद कप्तान रोहित ने ऐसा क्यों कहा?

IND vs AUS: रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहौल बनाने के लिए जाने जाते हैं। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो अपने जवाब से उन्होंने एक बार फिर मजाकिया माहौल बना दिया।

Ahswin And Rohit Sharma

अश्विन और रोहित शर्मा (साभार-X)

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पत्रकारों के सामने हो और माहौल मजाकिया न हो ऐसा कम ही होता है। एक बार फिर उस वक्त फैंस सबके चेहरों पर मुस्कान आ गई जब रोहित ने अपने ही स्टाइल में एक सवाल के जवाब में कहा 'तुम लोग मुझे मरवा दोगे' दरअसल अश्विन जब रिटायरमेंट की घोषणा करने बाहर आए तो साथ में उनके रोहित शर्मा भी थे। अश्विन की घोषणा की बाद रोहित ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। अश्विन के रिटाररमेंट की घोषणा के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन अलग रोल में नजर आएंगे क्या?

इस सवाल के जवाब में रोहित ने हंसते हुए कहा 'अरे भाई, खाली अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है। तुम लोग मारवा दोगे मुझे, वो दोनों एक्टिव हैं और कभी भी परफॉर्म करके टीम में वापस आ सकते हैं।

इसके अलावा जब रोहित से पूछा गया कि क्या इस दौरे पर कुछ और सरप्राइज आने वाले हैं तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया। रोहित ने अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'यह उसके दिमाग में था और इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। इसका जवाब वही दे सकता है लेकिन वह समझता है कि टीम क्या सोच रही है।'

रोहित ने आगे कहा कि 'जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने इस पर बात की और मैने उसे गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलने के लिये मनाया। उसके बाद उसे लगा कि अगर श्रृंखला में उसकी फिलहाल जरूरत नहीं है तो वह खेल को अलविदा कह सकता है। उसके जैसे खिलाड़ी को जो हमारे लिये मैच विनर रहा है, ये फैसले खुद करने की अनुमति मिलनी चाहिये । उसे लगता है कि यह सही समय है तो ठीक है ।’

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited