स्कूली पढ़ाई के दौरान जिस लड़की पर आया था दिल अब धोनी के गेंदबाज तुषार ने उसी से की सगाई, साथी खिलाड़ी ने लगाई मुहर

CSK, Tushar Deshpande: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी स्कूल क्रश के साथ सगाई कर ली। उनके सगाई की जानकारी टीम के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर के दी।

तुषार और नाभा। (फोटो - Tushar Deshpande Instagram)

CSK, Tushar Deshpande: आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज ने अपनी स्कूल क्रश के साथ सगाई कर ली है। तषार देशपांडे ने पारंपरिक समारोह में अपनी स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई की। तुषार और नाभा की सगाई पर चेन्नई के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुहर लगा दी। उनके सगाई की पहली फोटो शिवम दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फाेटो में तुषार शेरवानी और नाभा साड़ी में नजर आईं। वहीं, शिवम दुबे अपनी पत्नी अंजुम के साथ कैजुअल आउटफिट में दिखें।

तुषार का ऐसा रहा मौजूदा सीजन

End Of Feed