स्कूली पढ़ाई के दौरान जिस लड़की पर आया था दिल अब धोनी के गेंदबाज तुषार ने उसी से की सगाई, साथी खिलाड़ी ने लगाई मुहर
CSK, Tushar Deshpande: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी स्कूल क्रश के साथ सगाई कर ली। उनके सगाई की जानकारी टीम के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर के दी।
तुषार और नाभा। (फोटो - Tushar Deshpande Instagram)
CSK, Tushar Deshpande: आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज ने अपनी स्कूल क्रश के साथ सगाई कर ली है। तषार देशपांडे ने पारंपरिक समारोह में अपनी स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार से सगाई की। तुषार और नाभा की सगाई पर चेन्नई के साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुहर लगा दी। उनके सगाई की पहली फोटो शिवम दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फाेटो में तुषार शेरवानी और नाभा साड़ी में नजर आईं। वहीं, शिवम दुबे अपनी पत्नी अंजुम के साथ कैजुअल आउटफिट में दिखें।
तुषार का ऐसा रहा मौजूदा सीजन
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे का आईपीएल का 16वां सीजन काफी अच्छा रह। वे टीम के टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 56.5 ओवर डाले और 9.92 की इकोनॉमी से 21 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में छठे नंबर पर रहे, जबकि शुरुआती कुछ दिनों तक टॉप पर बरकरार रहे थे। उनकी टीम चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताबी पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited