जानिए कौन हैं 20 साल के क्रिकेटर यश धुल, जिनकी हर जगह हो रही है चर्चा

Who is Yash Dhull: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज के लिए मंगलवार रात टीम इंडिया का ऐलान हो गया। टी20 टीम में कुछ नए चेहरों को जगह मिली लेकिन यश धुल चूक गए। फिर भी इस युवा खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा रही। जानिए कौन हैं यश धुल।

मुख्य बातें
  • कौन हैं युवा भारतीय खिलाड़ी यश धुल?
  • भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में नहीं हुआ चयन
  • सोशल मीडिया पर लगातार हो रही थी इनकी चर्चा

India vs Sri Lanka, IND vs SL, Yash Dhull: आगामी भारत-श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज के लिए मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। भारतीय टी20 टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार के रूप में कुछ नए नाम शामिल किए गए हैं। लेकिन फैंस को तब झटका लगा जब उन्होंने लिस्ट में यश धुल का नाम नहीं देखा। आइए जानते हैं कुछ इस युवा खिलाड़ी के बारे में, और क्यों फैंस पिछले एक दिन से सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रेंडिंग टॉपिक बनाए हुए थे।

यश धुल का जन्म 11 नवंबर 2002 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना व सीखना शुरू कर दिया था। देखते-देखते प्रतिभा में निखार आया और वो दिल्ली की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चुने गए। बाद में ना सिर्फ वो अंडर-14 टीम में खेले बल्कि उन्होंने पहले दिल्ली अंडर-14 टीम और बाद में दिल्ली अंडर-16 टीम की कप्तानी भी की।

साल 2021 में मिली बड़ी जिम्मेदारी

यश को साल 2021 में तब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई जब उनको 2022 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया। यश ने भी किसी को निराश नहीं किया और वेस्टइंडीज में खेले गए उस विश्व कप के सुपर लीग सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों की शानदार पारी खेल डाली जिससे भारत फाइनल में पहुंच सका। फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर यश की अगुवाई में अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। ये भारत का पांचवां अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल था।

End Of Feed