U19 World Cup 2024 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, 6 साल बाद होगा आमना-सामना

U19 World Cup 2024 Final India U19 vs Australia U19: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी भिड़ंत। ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे जबकि भारतीय टीम छठी बार खिताबी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Hugh Weibgen and Uday Saharan

ह्यूग वीबेन और उदय सहारण(साभार ICC)

बेनोनी: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत होगी। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दो बार की चैंपियन पाकिस्तान को 1 विकेट के करीबी अंतर से मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने 6 साल बाद अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की की। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी है ऐसे में 5 बार की चैंपियन भारत के खिलाफ टीम चौथी बार चैंपियन बनने के इरादे से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में उतरेगी।

6 साल पहले फाइनल में भिड़े थे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया

साल 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर19 विश्व कप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई थी। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने में सफल हुई थी। उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भिड़ंत नहीं हुई। साल 2012 में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने आए थे। उसमें भी उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जीत मिली थी।

जूनियर लगाएंगे सीनियरों के जख्मों पर मरहम

भारत की सीनियर टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में हार का सामना करना पड़ा था। भारत को मात देकर छठी बार चैंपियन बनी थी। उस हार ने भारतीय प्रशंसक बहुत निराश हुए थे। ऐसे में अंडर-19 टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को मात देकर छठी बार खिताब पर कब्जा करके फैन्स के जख्मों पर मरहम लगाने का शानदार मौका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited