U19 World Cup 2024 Final: भारतीय कप्तान उदय सहारण ने किसके सिर पर फोड़ा फाइनल में हार का ठीकरा? बताया कहां हुई चूक

अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का ठीकरा कप्तान उदय सहारण ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए उन्होंने खिताबी मुकाबले में करारी हार के बाद क्या कहा?

उदय सहारण

बिनोनी: उदय सहारण की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम छठी बार विश्व चैंपियन बनने से 79 रन दूर रह गई। जीत के लिए मिले 254 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के कहर परपाते पेस अटैक के सामने भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ढेर हो गई। इसी के साथ ही उसका रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण ने अपनी टीम के टूर्नामेंट में प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा, हमारे लिए टूर्नामेंट अच्छा रहा। मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। सभी टूर्नामेंट में अच्छा खेले। शुरुआत से अंत तक लड़ने का जज्बा दिखाया।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed