U19 World Cup 2024: तय हुई सेमीफाइनल की चारों टीम, जानिए कब और किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
अंडर-19 विश्व कप 2024 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। जानिए किन-किन टीमों के बीच और कब होगी सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024
प्रीटोरिया: अंडर-19 विश्व कप 2024 अपने अंतिम दौर में आ पहुंचा है। शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला हो गया। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को सुपर-6 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे। 6 फरवरी को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारत की मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ंत होगी। वहीं 8 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय समयानुसार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।
अजेय रही है टीम इंडिया
भारत की अंडर-19 टीम अबतक विश्व कप में अजेय रही है। लीग दौर में उसने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं सुपर सिक्स दौर के दो मुकाबले में भी उसे जीत मिली। वहीं दक्षिण की टीम को लीग दौर में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उसे लीग दौर के दो मैचों में और सुपर सिक्स राउंड के दो मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में सेमीफाइनल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी।
पाकिस्तान ने भी नहीं गंवाया है कोई मैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग दौर में तीन में से तीन मैच जीतने में सफल रही थी। सुपर सिक्स राउंड में उसे एक मैच में जीत मिली वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान की टीम भी अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited