U19 World Cup 2024: तय हुई सेमीफाइनल की चारों टीम, जानिए कब और किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

अंडर-19 विश्व कप 2024 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। जानिए किन-किन टीमों के बीच और कब होगी सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024

प्रीटोरिया: अंडर-19 विश्व कप 2024 अपने अंतिम दौर में आ पहुंचा है। शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला हो गया। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को सुपर-6 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे। 6 फरवरी को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारत की मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ंत होगी। वहीं 8 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय समयानुसार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

End Of Feed