होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

U19 World Cup 2024: मुशीर खान का शतक, आयरलैंड को रौंदकर सुपर सिक्स में पहुंची टीम इंडिया

मुशीर खान के शानदार शतक की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप के सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे ग्रुप मुकाबले में 201 रन के अंतर से रौंद दिया।

Indian Cricket teamIndian Cricket teamIndian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

ब्लोमफोंटेन: मुशीर खान के शतक के बाद नमन तिवारी और स्वामी पांडे की धारदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को आयरलैंड को 201 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर सिक्स राउंड में पहुंच गई है। भारत के 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी (53 रन पर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर पांडे (21 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 29.3 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई।

आयरलैंड ने 45 रन पर गंवा दिए थे आठ विकेट

आयरलैंड की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल फोर्किन ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए। टीम ने 45 रन तक ही आठ विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार का अंतर और बड़ा हो सकता था लेकिन फोर्किन ने ओलिवर रिली (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 39 और लिन लुटोन (07) के साथ अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया।

End Of Feed