T20 WC 2024: युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की पहली जीत, पापुआ न्यू गिनी को हराया

Uganda registers first win in T20 World Cup: युगांडा क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को हराकर इस मेगा टूर्नामेंट के इतिहास की पहली जीत दर्ज कर ली है। इस विजय के बाद टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर घुमकर फैंस का आभार जताया।

युगांडा क्रिकेट टीम

Uganda registers first win in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में युगांडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया है। ये युगांडा की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली जीत है। ये ऐतिहासिक पल युगांडा के लिए वेस्टइंडीज स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में आया है जो कि हर खिलाड़ी को हमेशा याद रहने वाला है। मैच बेहद लो स्कोरिंग था। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम केवल 77 रनों पर आउट हो गई। इसके जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में युगांडा के पसीने छूट गए हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और 18.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया।

युगांडा ने अफगानिस्तान से 125 रनों की करारी हार से उबरते हुए वापसी की और अपने टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार पीएनजी को हराया। विजयी रन बनाए जाने के समय कप्तान ब्रायन मसाबा सही मायने में क्रीज पर थे। मैच में रियाजत अली शाह का खास योगदान रहा जिन्होंने 33 रनों की शानदार पारी खेली और धीरे-धीरे टीम को जीत की ओर ले गए।

खिलाड़ियों ने निकाली विजयी परेड

युगांडा ने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और 7 विकेट खो दिए तथा 19वें ओवर में ही फिनिश लाइन पार कर ली। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि युगांडा के खिलाड़ी खुश थे। कप्तान मसाबा ने प्रोविडेंस स्टेडियम में विजय परेड में टीम का नेतृत्व किया, जहां सैकड़ों प्रशंसकों ने अफ्रीकी टीम का उत्साहवर्धन किया, जिसने पहली बार पुरुषों के टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया और पहली जीत भी दर्ज कर ली।

End Of Feed