Pakistan Team New Bowling Coach: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच, इनको मिली जिम्मेदारी

Pakistan Team Bowling Coach: वनडे वर्ल्ड कप में खबर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी दिनों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इसको लेकर टीम में तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ये दोनों कोच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए होंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)

Pakistan Team Bowling Coach: पूर्व गेंदबाज उमर गुल और सईद अजमल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का क्रमश: तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उमर इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उमर और अजमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला तथा इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल 12 से 21 जनवरी के बीच होने वाली टी20 श्रृंखला के दौरान यह भूमिका निभाएंगे।

संबंधित खबरें

विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के लचर प्रदर्शन के बाद पीसीबी पहले ही मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक और मुख्य कोच तथा तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed