IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टीम के प्रदर्शन के बाद पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मुकाबला चल जा रहा है। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इंदौर के होलकर स्टेडियम पर पहले दिन 14 विकेट गिरे थे, जबकि दूसरे दिन गुरुवार को 16 बल्लेबाज आउट हुए। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बड़ा बयान दिया।

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव।

Border Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलिया को भारत में यादगार जीत दर्ज करने के लिए तीसरे टेस्ट में सिर्फ 76 रन का लक्ष्य मिला है, लेकिन पिच की प्रकृति को देखते हुए मेजबान देश के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। पहले दिन इस पिच पर 14 विकेट गिरे, जबकि गुरुवार को दूसरे दिन 16 बल्लेबाज आउट हुए। पिच से स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा है और उछाल ने बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नाथन लियोन ने दूसरे दिन दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम भारत में यादगार जीत दर्ज करने के करीब है। उमेश ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए लेकिन फिर भी उनकी टीम के पास मौका रहेगा।

संबंधित खबरें

कुछ भी हो सकता है क्रिकेट में गुरुवार सुबह तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को जल्द समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले उमेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और स्टीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करेंगे। यह आसान विकेट नहीं है, फिर चाहे बल्लेबाज हमारे हों या उनके। क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलना आसान नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘गेंद नीची भी रह रही है। इसलिए आप क्रीज से बाहर निकलने को लेकर सुनिश्चित नहीं होते।’ आगे उमेश ने कहा, ‘रन कम हैं, लेकिन हम सटीक लाइन पर गेंदबाजी करेंगे और जितना अधिक हो सकते मुकाबले को आगे तक खींचेंगे।’

संबंधित खबरें

सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है भारत भारत स्वदेश में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है और ऐसे में उमेश को नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला। गुरुवार को सुबह के सत्र में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवाए और टीम 197 रन पर आउट हो गई। उमेश ने कैमरन ग्रीन को आउट करने के बाद मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी को बोल्ड किया। उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर मेरी योजना सीधे स्टंप पर गेंदबाजी करने और एक या दो विकेट हासिल करने की थी। एक तेज गेंदबाज के रूप में मुझे पिच पर गेंद पटकनी थी और सही क्षेत्र में गेंद करानी थी। मैंने अपना अधिकांश क्रिकेट भारत में ही खेला है और इसलिए मेरी मानसिकता हमेशा विकेट चटकाने की होती है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed