उमेश यादव ने धमाकेदार अंदाज में पूरा किया घर पर टेस्ट विकेटों का सैकड़ा [Video]
Border gavaskar trophy 2023: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सर जमीं पर 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
उमेश यादव गेंदबाजी करते हुए।
Border gavaskar trophy 2023: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का खतरनाक प्रदर्शन जारी है। 35 साल के उमेश यादव सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दिए और टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके साथ ही भारत में उनके टेस्ट में 100 विकेट पूरे हो गए। इस रिकॉर्ड को उन्होंने मैदान पर कुछ अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया।
उमेश का 61 पारियों में रिकॉर्ड प्रदर्शन
35 साल के उमेश ने यह अनोखा रिकॉर्ड महज 61 पारियों में अपने नाम किया। उमेश ने 24.52 की औसत और 46.1 की स्ट्राइक रेट से भारत में सबसे तेज 101 टेस्ट विकेट लिए। इसमें उन्होंने दो बार पांच-पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, उमेश ने 55 टेस्ट के 107 पारियों में 29.73 की औसत 168 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उमेश ने 55 टेस्ट मैचों में से 39 मैच एशिया में खेले हैं।
उमेश ने इनको किया चलता
उमेश यादव ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए। उन्होंने 72 ओवर की अंतिम गेंद पर कैमरून ग्रीम को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद 74वें ओवर में मिचेल स्टार्क को बोल्ड किया। इसी तरह 76वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश ने टॉड मर्फी को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिए।
तीन महीने बाद टीम में वापसी
उमेश यादव की करीब तीन महीने बाद भारतीय टेस्ट में वापसी हुई है। इससे पहले वे 22 दिसंबर 2022 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ उतरे थे। इस मुकाबले में उमेश ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट ही ले पाए थे। इस टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited