उमेश यादव ने धमाकेदार अंदाज में पूरा किया घर पर टेस्ट विकेटों का सैकड़ा [Video]

Border gavaskar trophy 2023: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले में उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सर जमीं पर 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।

उमेश यादव गेंदबाजी करते हुए।

Border gavaskar trophy 2023: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का खतरनाक प्रदर्शन जारी है। 35 साल के उमेश यादव सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दिए और टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके साथ ही भारत में उनके टेस्ट में 100 विकेट पूरे हो गए। इस रिकॉर्ड को उन्होंने मैदान पर कुछ अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया।

उमेश का 61 पारियों में रिकॉर्ड प्रदर्शन

End Of Feed