IND vs AUS: प्लेइंग-11 में वापसी करते ही उमेश यादव ने बल्ले से तोड़ा युवराज सिंह का टेस्ट रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह को टेस्ट क्रिकेट में एक मामले में पीछे छोड़ दिया।

Umesh-Yadav

उमेश यादव

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय एकादश में तेज गेंदबाज उमेश यादव को मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया। पिता के देहांत के बाद टीम से वापस जुड़े उमेश यादव ने मुश्किल में फंसी टीम को बल्ले से कहर बरपाते हुए 100 रन के पार पहुंचाया। अपनी 13 गेंद में 17 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नमेन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए।

17 रन छोटी से पारी में जड़े दो छक्के

उमेश ने अपनी इस पारी के दौरान 1 चौका और 2 छक्के जड़े। पारी में दो छक्कों के साथ उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। उमेश यादव इंदौर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने से पहले टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामल में युवराज सिंह की बराबरी पर थे। दोनों के नाम 22-22 छक्के दर्ज थे। लेकिन उमेश के बल्ले से जैसे ही पहला छक्का इंदौर के होलकर स्टेडियम में निकला उन्होंने युवराज को टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट में जड़े युवराज से ज्यादा छक्के

युवराज 40 टेस्ट की 62 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 22 छक्के जड़ सके थे। वहीं उमेश यादव के नाम 55 टेस्ट की 64 पारियों में 24 छक्के हो गए हैं। रोचक रूप से इस सीरीज के दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। ऐसी ही चौंकाने वाला मामला एक बार फिर एक टेस्ट के अंतराल में देखने को मिला है। टी20 में लगातार 6 गेंद में 6 छक्के जड़ने वाले युवराज को पछाड़ना उमेश यादव के निश्चित तौर पर एक गर्व करने वाली बात है।

शॉट देख उछल पड़े विराट

उमेश यादव ने जैसे ही टॉड मर्फी की गेंद पर अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा स्वीप करके जड़ा उसे देखकर पवेलियन में बैठे विराट कोहली खुशी से उछल पड़े और अपने जाने पहचाने अंदाज में जश्न मनाया। वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने वो शॉट देखकर अपना सिर पकड़ लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited