IND vs SL: मुंबई के बाद पुणे में भी दिखा उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी का तूफान
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उमरान मलिक की रफ्तार का तूफान जारी है। उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी तीन विकेट चटकाए और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
उमरान मलिक(साभार AP)
पुणे: वानखेड़े स्टेडियम में 155 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का तूफान पुणे में भी देखने को मिला। अपनी शानदार गेंदबाजी और फॉर्म को बरकरार रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की वापसी करा दी।
उमरान मलिक ने फिर ढाया कहर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उमरान मलिक ने बल्लेबाज करने आए भानुका राजपक्षे को आते ही चलता कर दिया। नौवें ओवर की पहली गेंद पर उमरान ने राजपक्षे को बोल्ड कर दिया। वो केवल 2 रन बना सके। इसके बाद उमरान ने 16वें ओवर में श्रीलंका को दोहरे झटके दिए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर तेजी से रन बना रहे चरिथ असलंका को शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। असलंका ने 37(19) रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने आए वनिंदु हसरंगा को शानदार इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही उमरान हैट्रिक पर आ गए।
आखिरी ओवर में लुटाए 21 रनअपने स्पेल के आखिरी ओवर में उमरान महंगे साबित हुए। इस ओवर में उन्होंने कुल 21 रन दिए। जिसमें दो छक्के और एक चौका दसुन शनाका ने जड़ा। इसके साथ ही उमरान ने चौकों छक्कों की बारिश वाले इस मुकाबले का अंत 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट के साथ किया। ये विकेटों के लिहाज से उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनपिछले मुकाबले में उमरान मलिक ने 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। उनका आज का प्रदर्शन पिछले मैच के प्रदर्शन से फीका रहा लेकिन उमरान एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। अबतक टीम इंडिया के लिए खेले 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 26.71 के औसत और 11 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट चटकाए हैं। भले ही उमरान महंगे साबित हो रहे हैं लेकिन वो विकेटटेकर बनकर भी उभर रहे हैं। दो मैच में 5 विकेट यही जाहिर करता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited