Umran Malik speed record: उमरान मलिक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए पहले वनडे में किस स्पीड से फेंकी गेंद

Umran Malik's fastest ball: भारत-श्रीलंका पहले वनडे मैच में जम्मू-कश्मीर से आने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर कमाल कर डाला। टी20 सीरीज में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उससे भी तेज गेंद करके अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद (AP)

Umran Malik fastest ball record: टीम इंडिया और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 67 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए 50 ओवर प्रारूप में नए साल का विजयी आगाज किया। इस जीत में कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही जिसमें खासतौर पर बल्लेबाज विराट कोहली (113 रन), रोहित शर्मा (83 रन) और शुभमन गिल (70 रन) का नाम रहा जिनके दम पर भारत 373 जैसा बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, लेकिन एक गेंदबाज भी ऐसा रहा जो आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। वो हैं उमरान मलिक।

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 306 रन तक ही पहुंच सकी जिसमें उनके कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 108) का सबसे बड़ा योगदान रहा, लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज रहे जम्मू-कश्मीर के युवा पेसर उमरान मलिक जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इससे पहले टी20 सीरीज में भी वो सर्वाधिक विकेट लेने वाले ेगेंदबाज बने थे।

End Of Feed