155 kmph: उमरान मलिक ने फेंकी किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद, तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

Umran Malik fastest ball video, IND vs SL 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मंगलवार रात मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना डाला और इस पर विकेट भी झटका।

umran_malik

उमरान मलिक (AP)

IND vs SL, Umran Malik fastest ball: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को पहला टी20 मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज करते हुए नए साल का आगाज जीत के साथ किया। साल की इस पहली जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं और इन्हीं में से एक थे जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक। इस तेज गेंदबाज ने किसी भी भारतीय द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
श्रीलंकाई टीम के सामने 162 रनों का लक्ष्य था। अपने स्कोर का बचाव करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की जिस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 2 अहम विकेट झटके। उनके विकेटों में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) भी शामिल थे। लेकिन दासुन शनाका का विकेट बस एक आम विकेट नहीं रह गया बल्कि गेंद की रफ्तार की वजह से खास बन गया है।
उमरान मलिक ने दासुन शनाका को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया। उमरान की इस गेंद की रफ्तार थी 155 किलोमीटर प्रति घंटा। शनाका ने ऑफ साइड से बाहर की इस गेंद को मारने का प्रयास तो किया लेकिन गेंद सीधे एक्स्ट्रा कवर में युजवेंद्र चहल के हाथों में गई।
जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में भी पांच सबसे तेज गेंदों में से चार फेंकी थीं। इसमें 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद भी शामिल थी। हालांकि न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबसे तेज गेंद का अवॉर्ड जीत लिया था।
अगर भारत-श्रीलंका पहले टी20 की बात करें तो मुंबई में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज शिवम मावी रहे जो अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे थे। मावी ने मैच में चार विकेट झटकते हुए सुर्खियां बटोरीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited