IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कोच कानिटकर ने अपने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

IND U19 vs AUS U19, Under 19 Head Coach Hrishikesh Kanitkar: अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम की ओर से खेलेंगे।

Hrishikesh Kanitkar, Hrishikesh Kanitkar Big Reaction, Hrishikesh Kanitkar Big Statement, Under 19 head coach Hrishikesh Kanitkar, some players will play for India Team, IND U19 vs AUS U19, IND U19 vs AUS U19 Final, Under19 World Cup, Under19 World Cup Final, Cricket News, Cricket News in Hindi, Cricket News Today, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

IND U19 vs AUS U19, Under 19 Head Coach Hrishikesh Kanitkar: भारत के अंडर-19 मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर को भरोसा है कि उनकी इस 2024 की टीम के कुछ खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम की ओर से खेलेंगे। पांच बार की चैम्पियन भारत को रविवार को अंडर-19 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से 79 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन खिलाड़ी जैसे कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सौम्य पांडे और सचिन धास ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित किया।

कानिटकर ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित रूप से भारत का भविष्य उज्जवल है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुश्किल हालात में परिपक्वता दिखायी जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। भारतीय टीम आयु ग्रुप में ‘पावरहाउस’ रही है और अंडर-19 विश्व कप ने विराट कोहली, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार दिये हैं।

AUS Vs WI 3rd T20 Live Score Streaming Online: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी20 मुकाबला कल, ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

कानिटकर ने कहा, ‘हर बार कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो या तो इंडियन प्रीमियर लीग या भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो भारतीय टीम में खेलेंगे लेकिन इसके लिए भी काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है।’अंडर-19 टीम के अर्शिन कुलकर्णी और अविनाश राव को पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग का अनुबंध मिल चुका है।

कानिटकर (49 वर्ष) को लगता है कि अंडर-19 विश्व कप में खेलने से खिलाड़ियों को पता चलता है कि सीनियर स्तर पर कैसे खेला जाता है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए यह शानदार यात्रा है, उनका प्रदर्शन सुर्खियों में रहता है और उनका प्रदर्शन मायने रखता है क्योंकि सभी की निगाहें लगी होती हैं। वे इन परिस्थितियों के आदी हो जाते हैं। वे जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है और जब वे शीर्ष स्तर पर खेलेंगे तो उन्हें तैयार रहना चाहिए।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited