IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कोच कानिटकर ने अपने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

IND U19 vs AUS U19, Under 19 Head Coach Hrishikesh Kanitkar: अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टीम से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम की ओर से खेलेंगे।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

IND U19 vs AUS U19, Under 19 Head Coach Hrishikesh Kanitkar: भारत के अंडर-19 मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर को भरोसा है कि उनकी इस 2024 की टीम के कुछ खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम की ओर से खेलेंगे। पांच बार की चैम्पियन भारत को रविवार को अंडर-19 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से 79 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन खिलाड़ी जैसे कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सौम्य पांडे और सचिन धास ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित किया।

संबंधित खबरें

कानिटकर ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित रूप से भारत का भविष्य उज्जवल है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुश्किल हालात में परिपक्वता दिखायी जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। भारतीय टीम आयु ग्रुप में ‘पावरहाउस’ रही है और अंडर-19 विश्व कप ने विराट कोहली, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार दिये हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed