On This Day 1998: अजहरुद्दीन की पारी को याद कर आज भी सहम जाते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कारण जान आप भी चौंक जाएंगे

Mohammad Azharuddin vs Australia Cricket Team: भारतीय टीम के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को बड़े स्कोर से मात दी थी। यह युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी हार थी। भारत ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रन से हराया था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन। (Instagram)

Mohammad Azharuddin vs Australia Cricket Team: भारतीय टीम के लिए आज का दिन सबसे अहम है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज के दिन यानी 21 मार्च 1998 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को याद कर कांप जाते होंगे, क्योंकि भारत खिलाड़ियोंं ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाजों को नहीं छोड़े थे। उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाबाद 163 रन बनाए थे, जबकि टीम के सात में से पांच खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 600 के पार पहुंचाया था। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रन से हराया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमाया था।

संबंधित खबरें

7 में से 6 खिलाड़ियों ने बनाए थे 50 से ज्यादा रन

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 600 से ज्यादा का स्कोर किया था। टीम के सात में से 6 खिलाड़ियों ने 50+ का स्कोर किए थे। टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 246 गेंदों पर 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 163 रन बनाए थे। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने 161 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 95 रन बनाए थे। इसी तरह नवजोत सिद्धू ने 152 गेंदों पर 16 रन पर 97 रन, राहुल द्रविड ने 150 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 86 रन, सचिन तेंदुलकर ने 86 गेंद पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन और सौरव गांगुली ने 128 गेंद पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed