USA की टीम से उन्मुक्त चंद का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

Corey Anderson in Unmukt chand out in USA Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अपने करियर की दोबारा शुरुआत करने गए चंद को यूएसए की टीम ने शामिल नहीं किया है।

corey anderson unmukt chand

उन्मुक्त चंद कोरी एंडरसन (फोटो- X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप से उन्मुक्त चंद हो सकते हैं बाहर
  • यूएसए की टीम ने नहीं किया शामिल
  • कोरी एंडरसन की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

Corey Anderson in Unmukt chand out in USA Team: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन आगामी टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एंडरसन उन कई क्रिकेटरों में से थे, जो मेजर लीग क्रिकेट के लिए देश में आए थे। एंडरसन को कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएसए टीम में नामित किया गया है। वह पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे, उन्होंने आखिरी बार 2018 में ब्लैककैप का प्रतिनिधित्व किया था।

इस बीच, भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद, जो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को पुनर्जीवित करने की उम्मीद में अमेरिका चले गए थे उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। एमएलसी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद यूएसए टीम के लिए नजरअंदाज किए जाने से चंद निराश होंगे। 45 पारियों में 1500 से अधिक रन के साथ, चंद टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन के चार्ट में शीर्ष पर हैं। कनाडा के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद अब उन्मुक्त का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

RCB vs KKR: आंद्रे रसेल के पास इतिहास रचने का मौका, 3 छक्के जड़ते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

चंद को कहा जाता था अगला विराट कोहली

चंद की किस्मत में बड़ी चीजें शामिल थीं जब उन्होंने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन करके भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई। हालांकि, उनका करियर कभी आगे नहीं बढ़ पाया और वह बेहतर अवसरों के लिए अमेरिका चले गए। 'अगला विराट कोहली' कहे जाने से लेकर अमेरिकी टीम में जगह न मिल पाना, उन्मुक्त के लिए एक बड़ी गिरावट रही है।

RCB vs KKR Head To Head Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन किसपर भारी? देखें रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान

टी20 विश्व कप के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कनाडा के खिलाफ टीम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कौन से खिलाड़ी चयनकर्ताओं के रडार पर हैं, हालांकि, चंद को टी20 विश्व के लिए टीम में बदलाव की उम्मीद है।

यूएसए की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, मिलिंद कुमार। नीतीश कुमार, और उस्मान रफीक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited