वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने आंख पर लगी चोट की दर्दनाक फोटो शेयर की, इंटरनेट पर मची सनसनी
Unmukt Chand eye injury: भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने आंख में चोट लगने की फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज चंद ने कहा कि वो एक संभावित आपदा से बच गए। उन्मुक्त चंद की आंखों में काफी सूजन है।
उन्मुक्त चंद
- भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद को गंभीर चोट लगी
- उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर चोटिल आंख के फोटो शेयर किए
- उन्मुक्त चंद ने कहा कि वो एक संभावित आपदा से बच गए
नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद एक भयावह दुर्घटना से गुजरे और उनकी आंख में गंभीर चोट लगी है। चंद ने अपनी सूजी हुई बाएं तरफ की आंख की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। चंद ने बताया कि वह संभावित आपदा से सुरक्षित हुए।
पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ने खबर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक एथलीट के लिए कभी भी यात्रा आसान नहीं होती। कभी आप जीतकर घर लौटते हो तो अन्य दिनों में निराशा मिलती है। यहां कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जब आप घर पर चोट और घाव लेकर लौटते हो। भगवान का शुक्र है कि संभावित आपदा से बच पाया। कड़ी मेहनत करके खेले, लेकिन सुरक्षित रहें। यह पतली कतार है। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'
2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में शतक जमाकर भारत को खिताब जीत दिलाने वाले चंद को सीनियर स्तर पर ज्यादा सफलता नहीं मिली। घरेलू क्रिकेट में वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा। 2021 अगस्त में चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अपने करियर की दूसरी पारी खेलने के लिए अमेरिका चले गए।
चंद ने कहा था कि दिल्ली में चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और जब उन्हें अमेरिकी क्रिकेट से प्रस्ताव मिला तो उन्हें नई शुरूआत करने का सही मौका महसूस हुआ। चंद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, 'दो साल से मुझे दिल्ली चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। मैं काफी निराश था और समझ नहीं पाया कि डीडीसीए ने मुझे मौका क्यों नहीं दिया। इसलिए मैं सीजन के लिए उत्तराखंड शिफ्ट हो गया। चोट ने उस समय मेरे करियर पर रोक लिया। जब मुझे अमेरिकी क्रिकेट से खेलने का प्रस्ताव मिला तो मैंने नई शुरूआत करने का फैसला किया।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जो फैसला लिया, उससे बहुत खुश हूं। बिग बैश लीग में खेलना शानदार रहा। मुझे किसी अन्य टी20 लीग में खेलने क मौका नहीं मिला क्योकि मुझे अमेरिका क्रिकेट से केवल दो महीने का ब्रेक मिला था।' पिछले साल चंद बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वह अब अमेरिका की विभिन्न लीग में खेल रहे हैं। हाल ही में चंद ने एसए टी20 लीग नीलामी में हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited