IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया यशस्वी का महारिकॉर्ड

Ayush Mhatre creates history: विजय हजारे ट्रॉफी में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और इसमें कई युवा सितारे अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में आईपीएल ऑक्शन में ना बिकने वाले एक 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।

आयुष महात्रे (फोटो- PTI)

Ayush Mhatre creates history: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई युवा खिलाड़ी बिकने के लिए उपलब्ध थे। इस सूची में सबसे होनहार नामों में से एक युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे थे। हालांकि, किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और 17 वर्षीय आयुष अनसोल्ड रहे। अब उन्होंने चल रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में धमाकेदार वापसी की है।

बई के इस युवा बल्लेबाज ने नागालैंड के खिलाफ़ धमाकेदार प्रदर्शन किया और पिछले पांच सालों से यशस्वी जायसवाल के नाम पर बना एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। नागालैंड के खिलाफ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए, म्हात्रे ने केकेआर के स्टार अंगकृष रघुवंशी के साथ पारी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए 117 गेंदों पर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आयुष ने तोड़ा यशस्वी का रिकॉर्ड

17 साल और 191 दिन की उम्र में आयुष लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में 150 रन बनाने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इस प्रकार म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 17 साल और 291 दिन की उम्र में 150+ स्कोर बनाया था।

End Of Feed