ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श के खिलाफ यूपी में हुई दर्ज शिकायत, विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने का है मामला

विश्व कप 2023 में खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर तस्वीर खिंचवाई थी। इस मामले में उनके खिलाफ यूपी के एक शहर में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है।

मिचेल मार्श

अलीगढ़: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गयी है। भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने 21 नवंबर को अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाने में शिकायत दी थी। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,'शिकायत मिली है, लेकिन, अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है और साइबर प्रकोष्ठ से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।'

अबतक दर्ज नहीं हुई है एफआईआर

पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर ने बताया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी हरकत से उस ट्रॉफी का अनादर करके इस देश के लोगों का अपमान किया है, जो “देश के प्रधानमंत्री ने विजेता टीम को सौंपी थी।'
End Of Feed