UPL T20 2024: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग, जानें कितनी टीमें भिड़ेंगी

UPL T20 2024: यूपी प्रीमियर लीग के बाद अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग भी शुरू हो गया है। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बी प्राक जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (34)

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : IANS

UPL T20 2024: बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का आगाज रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। लीग में स्थानीय प्रतिभाओं को जगह दी गई है, और पूरे सीजन में रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। यह आयोजन इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने और स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

यूपीएल 2024 के ड्राफ्ट में पुरुष और महिला दोनों टीमों के आइकन खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिससे उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं को शामिल किया गया है। ड्राफ्ट प्रक्रिया उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जहां हर फ्रेंचाइजी ने अपने आइकन खिलाड़ियों को शामिल किया। यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और अन्य स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यूपीएल 2024 – पुरुषों की टीमें इस प्रकार हैं:

पिथौरागढ़ हरिकेंस: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: आकाश मधवाल

विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमिंदर चड्ढा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।

यूएसएन इंडियंस: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: कुनाल चंदेला

युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंत छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तजेंद्र सिंह।

देहरादून वॉरियर्स: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: आदित्य तारे

दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, आषर खान, मोहित कुमार, आंजन्या सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह।

हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास: समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शाश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्ण गर्ग ,हिमांशु सोनी,प्रजीवाल रावत,दक्ष अवाना।

नैनीताल एसजी पाइपर्स: राजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूरी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहल। नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।

यूपीएल 2024 - महिला टीम:

नैनीताल एसजी पाइपर्स: एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, स्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैशाली तुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुंवर, केएम आरती , प्रिया

पिथौरागढ़ हरीकेन: नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, सफीना, ज्योति गिरी, अंजलि कठैत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौंठियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, रितिका चौहान

मसूरी थंडर्स: मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्य, नंदिनी शर्मा, रुद्र शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited