UPL T20 2024: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड प्रीमियर लीग, जानें कितनी टीमें भिड़ेंगी

UPL T20 2024: यूपी प्रीमियर लीग के बाद अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग भी शुरू हो गया है। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बी प्राक जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (साभार-Twitter)

UPL T20 2024: बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का आगाज रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। लीग में स्थानीय प्रतिभाओं को जगह दी गई है, और पूरे सीजन में रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। यह आयोजन इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने और स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

यूपीएल 2024 के ड्राफ्ट में पुरुष और महिला दोनों टीमों के आइकन खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिससे उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं को शामिल किया गया है। ड्राफ्ट प्रक्रिया उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जहां हर फ्रेंचाइजी ने अपने आइकन खिलाड़ियों को शामिल किया। यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और अन्य स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यूपीएल 2024 – पुरुषों की टीमें इस प्रकार हैं:

पिथौरागढ़ हरिकेंस: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: आकाश मधवाल

End Of Feed