IPL 2024: हताश विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में कुर्सी ठोकते आए नजर [VIDEO]

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को मिली हार से हताश विराट कोहली ड्रेसिंग रूप में कुर्सी ठोकते नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli

विराट कोहली (Screen Grab)

बेंगलोर: आईपीएल 2024 की शुरुआत आरसीबी के लिए अच्छी नहीं रही है। पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार के साथ सीजन की शुरुआत करने के बाद आरसीबी ने दूसरा मैच पंजाब के खिलाफ जीतकर वापसी की थी। लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद आरसीबी की हालत पतली हो गई। 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अंक तालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गई है। उसके बाद आखिरी पायदान पर मुंबई इंडियन्स की टीम है।

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को मिली 28 रन से हार

मंगलवार को आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ घर पर 28 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 16 गेंद में 22 रन बनाकर डेब्यूटेंट एम सिद्धार्थ की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के हाथों लपके गए। इस पारी के दौरान विराट ने 2 चौके और एक छक्का जड़ा। विराट के आउट होने के बाद आरसीबी के विकेटों की झड़ी लग गई। बीच में अनुज रावत और रजत पाटीदार ने आरसीबी की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। पूरी टीम जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य की पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई।

ड्रेसिंग रूम में कुर्सी पीटते दिखे विराट

मैच से दौरान आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में मायूसी छाई रही। विराट कोहली भी टीम को हार की ओर बढ़ता देख हताश थे। ऐसे में वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली हताशा में कुर्सी ठोकते नजर आए। उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी। महिला टीम द्वारा आरसीबी का खिताबी सूखा दूर करने के बाद पुरुष टीम से भी खिताब जीतने की आशा फैन्स कर रहे हैं लेकिन उनकी अभिलाषा पूरी होती नहीं दिख रही है। टीम और सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर भी डब्लूपीएल की सफलता को दोहराना का दबाव है। ये बात उनके खेल में भी नजर आ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited