होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

World Record: अमेरिका ने तोड़ा टीम इंडिया का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में किया सबसे छोटे स्कोर का बचाव

अमेरिका ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का बचाव करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड ओमान के खिलाफ मंगलवार को अपने नाम कर लिया।

USA Cricket teamUSA Cricket teamUSA Cricket team

अमेरिकी क्रिकेट टीम

अल अमेरात (मस्कट): अमेरिका ने क्रिकेट विश्व लीग दो मैच में मंगलवार को ओमान को 57 रन से हराकर पूरे 50 ओवर में एकदिवसीय मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड बनाया। पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया है। इसमें हालांकि कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं।

ओमान ने 65 रन पर कर दिया ढेर

अमेरिका ने स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के स्पिनर नोशतुष केनजिगे (11 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से मेजबान ओमान को सिर्फ 65 रन पर ढेर कर दिया। केनजिगे के अलावा आफ स्पिनर मिलिंद कुमार (17 रन पर दो विकेट) और यासिर मोहम्मद (10 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। यह ओमान का पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है।

पूरे मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। ओमान की टीम पांच स्पिनरों के साथ उतरी जबकि अमेरिका के स्पिनरों केनजिगे,मिलिंद,यासिर और हरमीत को उतारा। इससे पहले अमेरिका ने मिलिंद की 47 रन की पारी की बदौल 35.3 ओवर में 122 रन बनाए।

End Of Feed