T20 World Cup 2024: इतिहास रचते ही अमेरिकी क्रिकेट टीम को मिली दोहरी खुशी

टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 राउंड में अमेरिकी क्रिकेट टीम के एंट्री करते ही उन्हें एक और बड़ी खुशी की खबर आईसीसी ने दी। यूएसए की टीम को साल 2026 में भारत-श्रीलंका की सहमेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप का टिकट मिल गया है।

अमेरिकी क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड में पहुंची अमेरिकी टीम
  • इसके साथ ही मिला अगले टी20 विश्व कप का टिकट
  • सुपर-8 राउंड में वेस्टइंडीज, द. अफ्रीका से होगी टक्कर

फ्लोरिडा: सपनों का देश कहे जाने वाले अमेरिका ने अपनी ही धरती पर पहली बार टी20 विश्व कप की मेजबानी करते हुए इतिहास रच दिया है। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में कनाडा को धमाकेदार अंदाज में रौंद दिया। इसके बाद साल 2009 की चैंपियन और पिछले बार की उपविजेता पाकिस्तान को सुपर ओवर तक गए मुकाबले में 5 रन से पटखनी देने में सफल रहा। भारत के खिलाफ हालांकि उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ते ही उसे सुपर-8 राउंड का टिकट मिल गया। ग्रुप ए से भारत के बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली अमेरिका दूसी टीम बनी। मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिकी टीम अपने पहले ही प्रयास में बड़ी परीक्षा पास करने में सफल हुई।

मिला टी20 विश्व कप 2026 का टिकट

टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में प्रवेश करते ही अमेरिकी टीम को एक और बड़ी खुशी मिली। बतौर मेजबान मौजूदा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अमेरिकी टीम साल 2026 में भारत और श्रीलंका की साझा मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई। मौजूदा विश्व कप के सुपर-8 में पहुंचने वाले 8 टीमें अगले संस्करण में सीधे क्वालीफाई करेंगी ये आईसीसी ने ऐलान किया था। इस खबर ने अमेरिकी टीम की खुशी को दोगुना कर दिया है।

सुपर-8 के ग्रुप 2 में मिलेगी कड़ी चुनौती

ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रहने वाली अमेरिकी टीम को सुपर-8 के ग्रुप-2 में जगह मिली है। इस ग्रुप में उसके साथ वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं। इंग्लैंड या स्कॉटलैंड में से कोई एक चौथी टीम इस ग्रुप की चौथी टीम बन सकती है। अमेरिकी परिस्थितियों से ठीक उलट माहौल में इन धाकड़ टीमों को चुनौती दे पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। लेकिन जैसा खेल मोनांक पटेल की टीम ने अबतक दिखाया है उसे देखकर लगता है कि वो धाकड़ टीमों को कड़ी चुनौती देने में निश्चित तौर पर सफल होगी।

End Of Feed