PAK vs USA Highlights: पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, सुपर ओवर में अमेरिका ने दी शिकस्त

PAK vs USA Highlights: डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया पाकिस्तान और यूएसए का मुकाबला टाई हो गया। इस मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर में निकला। सुपर ओपवर में यूएसए ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया। यूएसए की यह लगातार दूसरी जीत है। टीम 4 अंक के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

जीत का जश्न मनाते हुए यूएसए के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान और यूएसए का मुकाबला हुआ टाई।
  • सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को दी शिकस्त।
  • डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया रोमांचक मुकाबला।

PAK vs USA Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर से निकला। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान यूएसए ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम ने मेजबान यूएसए को 160 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी अमेरिका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। इसके साथ ही मैच टाई हो गया। मैच का परिणाम सुपर ओवर से निकला। इस सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रन से शिकस्त दी। टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम अपने ग्रुप-ए के पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

बाबर-शादाब ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहतद खराब रही थी। 30 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन शादाब खान और बाबर आलज ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। हालांकि, दोनों खिलाड़ी अपने अर्धशतक से चूक गए। बाबर आजम ने कप्तानी पाराी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, जबकि शादाब खान ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहीन शाप अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली। यूएसए के नोस्टुश केनजिगे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

यूएसए की भी खराब शुरुआत

जवाब में खेलने उतरी यूएसए की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 36 रन पर पहला झटका लगा। स्टीवन टेलर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। एंड्रीज गौस ने मोनांक पटेल के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। एरोन जोंस ने 26 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं, नीतीश कुमार ने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

End Of Feed