WPL: अमेरिकी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बनीं मैच में पांच विकेट झटकने वाली पहली गेंदबाज

Who is Tara Norris: अमेरिका का महिला तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने विमंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुआ आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में कहर परपाया। इसके साथ ही वो डब्लूपीएल इतिहास में एक मैच में पांच विकेट झटकने वाली पहली गेंदबाज बन गईं।

तारा नॉरिस(साभार WPL)

मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग में खेल रही एकलौती अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिस ने पहले ही मुकाबले में अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथी ही वो डब्लूपीएल के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट झटकने वाली पहली गेंदबाज बन गईं। 10 लाख रुपये के बेस प्राइज वाली नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख की कीमत पर अपने दल में शामिल किया था। ऐसे में उन्होंने दिल्ली के टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली।

साल 2021 में किया था अमेरिका के लिए डेब्यू

बांए हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस का जन्म अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत के फिलाडेल्फिया शहर में 4 जून,1998 को हुआ था। साल 2021 में उन्होंन अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू ब्राजील के खिलाफ किया था। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। अबतक खेले 5 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट 7.75 के औसत और 1.72 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं।

End Of Feed