USA vs BAN 2nd T20 Dream 11 Prediction: यूएसए-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों को चुनिए

USA vs BAN Dream11 Prediction in Hindi, USA vs Bangladesh 2nd T20I Playing XI: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यूएसए) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को चौंकाने वाली हार मिली थी। जानिए आज दूसरे टी20 में कैसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम।

यूएसए-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच की ड्रीम-11 टीम

मुख्य बातें
  • यूएसए बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज 2024
  • अमेरिका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 आज
  • पहले टी20 में अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर उलटफेर किया था

USA vs BAN Dream11 Prediction Today Match in Hindi, USA vs Bangladesh 2nd T20I Playing XI: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले सभी टीमें द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलकर अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी विश्व कप के मेजबान अमेरिका का दौरान कर रही है जहां यूएसए क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में अमेरिकी टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते हुए चौंका दिया था। अब आज सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यूएसए) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी प्रेरी व्यू (Prairie View Cricket Complex) में आयोजित किया जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से होगी। अगर आज अमेरिकी टीम जीती तो वो सीरीज जीत जाएगी और ये टी20 विश्व कप 2024 से पहले सबसे बड़े उलटफेर के रूप में देखा जाएगा और पहली बार विश्व कप की मेजबानी कर रही अमेरिकी टीम का मनोबल भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

अमेरिका और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (USA vs BAN T20 Head To Head Stats)

यूएसए और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच इस टी20 सीरीज से पहले कभी कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया था। मौजूदा सीरीज का पहला टी20 मैच ही दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली भिड़ंत थी। दो दिन पहले हुए उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अमेरिका ने हरमीत सिंह की 13 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

End Of Feed