USA vs Bangladesh 2nd T20I Highlights:: बांग्लादेश को हराकर अमेरिका ने रचा इतिहास, 2-0 से सीरीज पर कब्जा
USA vs Bangladesh T20 Highlights: टेक्सास के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। इसके साथ ही टीम ने इतिहास रच दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज पर अमेरिका ने 2-0 से कब्जा जमाया।
USA vs Bangladesh 2nd T20I Highlights:: बांग्लादेश को हराकर अमेरिका ने रचा इतिहास, 2-0 से सीरीज पर कब्जा
USA vs Bangladesh 2nd T20I Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को लगातार दो मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने इतिहास भी रच दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज में अमेरिका की यह लगातार दूसरी जीत। अमेरिका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
टेक्सास के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। एरोन जोन्स ने 34 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 3 गेंद शेष रहते हुए 138 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 34 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं, शाकिब अल हसन ने भी 23 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। अमेरिका के अली खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
संयुक्त राज्य अमेरिका की प्लेइंग इलेवन
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश का स्क्वॉड (Bangladesh Squads)
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तन्जीद हसन, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, जेकर अली, तंजीम हसन साकिब और तनवीर इस्लाम।
अमेरिका का स्क्वॉड (United States of America Squads)
मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, मिलिंद कुमार, कोरी एंडरसन, जसदीप सिंह, शैडली वान शल्कविक, हरमीत सिंह, निसर्ग पटेल, नोस्टुश केनजिगे, शायन जहांगीर, नितीश कुमार, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान और एंड्रेस गॉस।
USA vs Bangladesh LIVE Score: अमेरिका की लगातार दूसरी जीत
अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। इसके साथ ही टीम ने इतिहास रच दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज में अमेरिका की यह लगातार दूसरी जीत। इसी जीत के साथ अमेरिका सीरीज 2-0 से कब्जा जमा ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।USA vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
ह्युस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।USA vs Bangladesh LIVE Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।USA vs Bangladesh LIVE Score: संयुक्त राज्य अमेरिका की प्लेइंग इलेवन
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर।USA vs Bangladesh LIVE Score:मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
अमेरिका और बांग्लादेश के मुकाबले को आप फैनकोड पर देख सकते हैं।USA vs Bangladesh LIVE Score:मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले को भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा।USA vs Bangladesh LIVE Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
अमेरिका और बांग्लादेश बैंगलोर का मुकाबला राज 8.30 बजे से खेला जाएगा।USA vs Bangladesh LIVE Score: कहां खेला जाएगा मुकाबला
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला ह्युस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।USA vs Bangladesh LIVE Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited