USA vs CAN Cricket Match Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा यूएसए और कनाडा का मुकाबला

T20 World Cup, USA vs Canada Match Live Streaming when and where to watch( Khaa dekhee USA vs Canada t20 world cup match): टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। इस मेगा टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए की टक्कर कनाडा से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच को भारत में कब और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं।

USA vs CAN Live streaming

यूएसए बनाम कनाडा लाइव स्ट्रीमिंग (फोटो- USA Cricket X)

T20 World Cup, USA vs Canada Match Live Streaming when and where to watch: टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ हो चुका है और इसके पहले मैच में मेजबान यूएसए की टक्कर कनाडा से होने वाली है। इन दोनों बेहतरीन टीमों के बीच ग्रूप ए के मैच का आयोजन डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस महामुकाबले में यूएसए की कमान मोनांक पटेल (Monank Patel) के पास होगी वहीं दूसरी ओर कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) करेंगे।

यूएसए और कनाडा दोनों ही इस साल अपना T20 विश्व कप डेब्यू कर रहे हैं। पिछले महीने बांग्लादेश को दो T20I में हराने के बाद यूएसए आत्मविश्वास से भरपूर है और मैच की शुरुआत पसंदीदा के रूप में करेगा। लेकिन वे कनाडा को हल्के में नहीं ले सकते। साद बिन जफर की अगुआई वाली टीम 27 मई को डलास में खेले गए अभ्यास मैच में नेपाल को 63 रनों से हराने के बाद इस साल के टी20 विश्व कप के पहले मैच में उतरेगी।

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (USA vs Canada Match Date)

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला 2 जून 2024 यानी रविवार को खेला जाएगा।

यूएसए और कनाडा के बीच वॉर्म अप मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (USA vs Canada Match Time)

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? (USA vs Canada Match Venue)

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (USA vs Canada Match Live Telecast)

यूएसए और कनाडा के बीच मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारण किया जाएगा।

यूएसए और कनाडा के बीच मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (USA vs Canada Match Live Streaming)

यूएसए और कनाडा के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मोबाइल स्ट्रीमिंग फ्री है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (USA vs CAN Squad)

अमेरिका की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शाल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर. रिजर्व खिलाड़ीः गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिसडेल, यासिर मोहम्मद।

कनाडा की टीम: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited