USA vs CAN T20 World Cup 2024 Toss Update: यूएसए ने जीता टॉस, किया ये फैसला
USA vs CAN Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। इस मेगा टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए की टक्कर कनाडा से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
यूएसए बनाम कनाडा (फोटो- ICC/X)
USA vs CAN Aaj ka Toss kaun Jeeta: टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ हो चुका है और इसके पहले मैच में मेजबान यूएसए की टक्कर कनाडा से हो रही है। इन दोनों बेहतरीन टीमों के बीच ग्रूप ए के मैच का आयोजन डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में किया जा रहा है। इस महामुकाबले में यूएसए की कमान मोनांक पटेल (Monank Patel) के पास है वहीं दूसरी ओर कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।
यूएसए और कनाडा दोनों ही इस साल अपना T20 विश्व कप डेब्यू कर रहे हैं। पिछले महीने बांग्लादेश को दो T20I में हराने के बाद यूएसए आत्मविश्वास से भरपूर है और मैच की शुरुआत पसंदीदा के रूप में करेगा। लेकिन वे कनाडा को हल्के में नहीं ले सकते। साद बिन जफर की अगुआई वाली टीम 27 मई को डलास में खेले गए अभ्यास मैच में नेपाल को 63 रनों से हराने के बाद इस साल के टी20 विश्व कप के पहले मैच में उतरेगी।
USA vs CAN Toss Winner( आज का टॉस कौन जीता)
इस मैच में टॉस जीतकर यूएसए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (USA vs CAN Squad)
अमेरिका की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शाल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर. रिजर्व खिलाड़ीः गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिसडेल, यासिर मोहम्मद।
कनाडा की टीम: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited