USA vs CAN T20 World Cup Highlights : यूएसए ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच, कनाडा को 7 विकेट से हराया
USA vs CAN T20 World Cup Highlights : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में यूएसए ने कनाडा को हरा दिया है। आइए जानते हैं मैच का कैसा रहा हाल और स्कोरकार्ड
यूएसए (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
कनाडा (प्लेइंग इलेवन): आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलिगर, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन।
USA vs CAN T20 World Cup Live Score: यूएसए ने आसानी से जीता मैच
यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में विशाल जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 195 रनों के लक्ष्य को हासिल कर कनाडा को धूल चटा दी है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: यूएसए को लगा तीसरा झटका
यूएसए को एंड्रियास गौस के रुप में तीसरा झटका लग गया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: एरोन जोन्स ने जड़ा अर्धशतक
यूएसए के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन जोन्स ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: 10 ओवर बाद यूएसए का स्कोर
10 ओवर बाद यूएसए ने 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: मोनांक पटेल आउट
यूएसए को दूसरा बड़ा झटका लग गया है। कप्तान मोनांक पटेल आउट हो गए हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: यूएसए की पारी शुरू
195 रनों के विशाल स्कोर को चेज करने के लिए यूएसए की पारी शुरू हो गई है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा की पारी समाप्त
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में कनाडा की पारी समाप्त हो गई है। टीम ने यूएसए को जीत के लिए 195 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: किरटां का अर्धशतक
किरटां ने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: नवनीत धालीवाल का अर्धशतक
नवनीत धालीवाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला अर्धशतक जड़ दिया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: 10 ओवर बाद कनाडा का स्कोर
10 ओवर बाद कनाडा का स्कोर 85 पर पहुंच गया है। टीम ने 2 विकेट भी गंवा दिए हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा को लगा दूसरा झटका
कनाडा को दूसरा झटका लग गया है। परगत सिंह आउट हो गए हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा को लगा पहला झटका
कनाडा को पहला झटका लग गया है। एरोन जॉनसन आउट हो गए हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा की धमाकेदार शुरुआत
कनाडा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम का स्कोर 3 ओवर बाद ही 34 पार पहुंच गया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा की प्लेइंग 11
कनाडा (प्लेइंग इलेवन): आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलिगर, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डनUSA vs CAN T20 World Cup Live Score: यूएसए की प्लेइंग 11
स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रवलकरUSA vs CAN T20 World Cup Live Score: यूएसए ने जीता टॉस
इस मैच में टॉस जीतकर यूएसए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
इस मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: मैच को टीवी पर कैसे देख सकते हैं लाइव?
इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कनाडा की कमान किस खिलाड़ी के पास?
इस मैच में कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर कर रहे हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कौन कर रहा है यूएसए की कप्तानी?
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए की कप्तानी मोनांक पटेल कर रहे हैं।USA vs CAN T20 World Cup Live Score: कहां खेला जा रहा है मैच?
ग्रूप ए के इस मैच का आयोजन डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में किया जा रहा हैUSA vs CAN T20 World Cup Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
टी20 वर्ल्ड कप यूएसए बनाम कनाडा मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited