USA vs CAN Highlights: ऐरन जोंस ने लगाई छक्कों की झड़ी, यूएसए ने कनाडा को रौंदा

USA vs Canada Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान यूएसए ने पहले मैच में ही अपना दमखम दिखाया है। टीम ने कनाडा को बुरी तरह से मात दे दी है। यूएसए के लिए जीत के हीरो ऐरन जोंस रहे जिन्होंने छक्कों की झड़ी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

एरोन जोन्स (फोटो- AP)

USA vs Canada Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में मेजबान यूएसए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को बुरी तरह से मात दे दी है। यूएसए ने 7 विकेट के बड़े अंतर से टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच जीत लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएसए की टीम ने ऐरन जोंस और एंड्रीयास गौस की पारी की बदौलत केवल 17.4 ओेवर में इसे हासिल कर लिया।

यूएसए के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने एरोन जॉनसन की शानदार पारी की बदौलत पॉवरप्ले में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि टीम को छठे ओवर में जॉनसन के रुप में एक झटका भी लग गया। इसके बाद 8वें ओवर में परगत सिंह भी आउट हो गए। लेकिन ओपनर नवनीत धालीवाल ने हार नहीं मानी और निकोलस किरटां के साथ अर्धशतककीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। मालीवाल के विकेट के बाद किरटां ने एक तऱफ से प्रहार जारी रखा और 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। अंत में श्रेयस मोव्वा ने विस्फोटक अंदाज दिखाया और 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर की समाप्ति पर 194 तक ले गए।

ऐरन जोंस ने लगाई छक्कों की झड़ी, यूएसए ने जीता मैच

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट गंवा दिया था। पहले 6 ओवर बाद टीम का स्कोर केवल 36 था। ऐसे में लग रहा था कि मैच कनाडा आसानी से जीत जाएगी। लेकिन कप्तान मोनांक पटेल के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऐरन जोंस ने मैच का पासा पलट कर रख दिया। उन्होंने आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया और 8 गगनचुंबी छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। ऐरन का एंड्रीयास गौस ने भी भरपूर साथ दिया और अर्धशतकीय पारी से टीम को बढ़त दिला दी।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद