USA vs IRE Florida Weather: फ्लोरिडा में छटे बादल, खिली धूप, क्या कुदरत के निजाम से बचेगा पाकिस्तान?

Florida Weather Updates: पाकिस्तान की किस्मत अमेरिका और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर है। ये मैच अगर रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

Florida Weather

लॉडरहिल फ्लोरिडा वेदर अपडेट

मुख्य बातें
  • अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आज हैअमेरिका-आयरलैंड की भिड़ंत
  • फ्लोरिडा में खिली धूप, छटे बादल
  • समय से शुरू हो सकता है मैच

Florida Weather LIVE Updates: अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप-ए का ये मुकाबला अमेरिका के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए भी बेहद अहम है। इस मैच का रिजल्ट पाकिस्तान की सुपर-8 की राह निर्धारित करेगा। इस मैच में अमेरिका की जीत पाकिस्तान के सुपर-8 के दरवाजे बंद कर देगी। वहीं आयरलैंड की जीत पाकिस्तान की सुपर-8 की संभावनाओं को बरकरार रखेगा।

कुदरत के निजाम के भरोसे पाकिस्तान

लेकिन पाकिस्तान की किस्मत कुदरत के निजाम पर आ टिकी है। आयरलैंड और अमेरिका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को फ्लोरिडा में मैच के दौरान बारिश और मैच के रद्द होने की संभावनाओं को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है। फ्लोरिडा में शुक्रवार सुबह बादल छट गए हैं और धूप खिली हुई है। ऐसे में ये क्रिकेट प्रशंसकों और पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है।

बारिश लगाएगी अमेरिका की नैय्या पार

अगर आयरलैंड और अमेरिका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का सपना आखिरा लीग मैच खेलने से पहले ही टूट जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत की थी। उसके पहली जीत के लिए तीसरे मैच का इंतजार करना पड़ा। जिसमें कनाडा को 7 विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने अपना खाता खोला। ऐसे में उसके खाते में 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ 2 अंक हैं। वहीं यूएसके के खाते में 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आएगा और इस एक अंक के साथ अमेरिका भारत के बाद ग्रुप ए से सुपर-8 राउंड में पहुंचने वाला दूसरा देश बन जाएगा।

16 जून को पाकिस्तान का है आखिरी मुकाबला

पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में ही। इस मुकाबले का यूएसए और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद कोई महत्व नहीं रह जाएगा। पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों के लिए वो मैच साख की लड़ाई रह जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान की आवाम को अपनी टीम को कुदरत के निजाम से बचाने के लिए दुआ करनी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited