Pak vs USA Live Streaming Today Match: पाकिस्तान Vs अमेरिका मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

USA vs PAK T20 Match Today, Pakistan Banaam United States T20 World Cup LIVE TV Telecast Channel: टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएसय के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम कमान बाबर आजम और यूएसए की कमान मोनांक पटेल के पास है। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट यहां देख सकते हैं।

पाकिस्तान Vs अमेरिका मैच का सीधा लाइव प्रसारण।

Pakistan Banaam USA T20 World Cup LIVE TV Telecast Channel in India: एक बार की चैम्पियन पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आगाज करने जा रही है। टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएसए के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपना आगाज करेगी, जबकि यूएसए की टीम दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। टीम को पहले मुकाबले में कनाडा के खिलाफ जीत मिली थी। यह मुकाबला डलास में खेला जाएगा। पाकिस्तापन और यूएसए की टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्ताप बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी। वहीं, यूएसए के मोनांक पटेल और एरोन जोन्स की बल्लेबाजी पर उनके फैंस की नजर रहेगी।

पाकिस्तान का स्क्वॉड ( Pakistan Squads)

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिज़वान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

यूएसए का स्क्वॉड (United States Squads)

मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद।

End Of Feed