T20 World Cup: आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे डेविड वॉर्नर के लिए ख्वाजा ने मांगी ये खास दुआ

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 डेविड वॉर्नर का आखिरी वर्ल्ड कप है। इससे पहले उनके जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उनके करियर का अंत टी20 वर्ल्ड कप जीत कर हो।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

डेविड वॉर्नर (साभार-T20 World Cup)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं वॉर्नर
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
  • ख्वाजा ने बताई वॉर्नर को लेकर अपनी इच्छा

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चाहते है कि सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर टी20 विश्व कप खिताब के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहे। वार्नर मौजूदा टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के अभियान के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

ख्वाजा ने भारत के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच से पहले सोमवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ एक दोस्त के तौर मैं उन्हें (वार्नर) शीर्ष पर पहुंचते हुए देखना पसंद करूंगा। वह वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह देखकर वाकई अच्छा लगा। वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और हां यह देखना (ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतना) शानदार होगा।’’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद टीम के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे 2021 के बाद दूसरी बार इस खिताब को जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया ने अगर भारत को हरा दिया तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा। मुझे लगता है कि वे इस मैच को जीतेंगे। मेरा मानना है कि उन्हें अभी सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में और सुधार आता है।

टीम इंडिया रही है मुश्किल टीम

पाकिस्तान मूल के इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हमने पिछले कई वर्षों में यह दिखाया कि नॉकआउट मैचों में हमरा प्रदर्शन कैसा होता है। ’’

उन्होंने हालांकि यह माना की भारत जैसी ‘संपूर्ण टीम’ के खिलाफ जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत हमेशा ही एक मुश्किल टीम रही है। उनके पास हर तरह के विकल्प है। टीम के बाद शानदार गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर है। उन्होंने हर विभाग में अपनी खामियों को दूर किया है। वे हालांकि दूसरी टीमों से बहुत आगे नहीं है।’’ ख्वाजा ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है टी20 क्रिकेट में कोई भी किसी को भी मात दे सकती है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited