ICC Test Cricketer of the Year: अश्विन को पछाड़कर उस्मान ख्वाजा बने आईसीसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC Test Cricketer of the Year: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज को आईसीसी ने साल 2023 का टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। साल 2023 ख्वाजा के लिए शानदार रहा था। इस रेस में उनके साथ रविचंद्रन अश्विन और ट्रेविस हेड भी थे।
उस्मान ख्वाजा (साभार-ICC)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने साल 2023 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। उन्हें अपने ही साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड से जबरदस्त टक्कर मिली। साल 2023 ख्वाजा के लिए शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान 13 मैच में 1210 रन बनाए। इस रेस में हेड और ख्वाजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी थे।साल 2023 में उन्होंने पिछले साल के फॉर्म को जारी रखा जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली थी। ख्वाजा ने अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रव बनाए थे।
टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
इतना ही नहीं ख्वाजा ने टीम इंडिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 4 मैच में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 333 रन बनाए जिसमें उनके 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो एशेज में भी वह अपनी टीम की तरफ से बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 496 रन बनाए। उन्होंने साल का अंत भी शानदार तरीके से किया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 बार 40 प्लस का स्कोर बनाया।
हेड से मिली कड़ी टक्कर आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की इस रेस में उनके साथ रविचंद्रन अश्विन और साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड थे। हेड से उन्हें कड़ी टक्कर देखने को मिली। हेड ने साल 2023 में 12 मैच में 41.77 की औसत और 75.57 की स्ट्राइक रेट से 919 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन रहा। उनका यह उच्चतम स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार यह खिताब जीता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited