यूपी फैंस के लिए खास होगा ICC World Cup 2023, ये है कारण

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही क्रिकेट के इस महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार का वर्ल्ड कप यूपी के फैंस के लिए खास खुशियां लेकर आया है। दरअसल पहली बार यूपी को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी मिली है।

इकाना में होंगे वर्ल्ड कप मैच (साभार-UPCA)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा
  • यूपीसीए के लिए खास है वर्ल्ड कप 2023
  • पहली बार मिली है वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी

आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का ओपनिंग और फाइनल मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 3 मैच नॉकआउट के होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे।

15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तर वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। इस बार भी टीम की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी। इस बार का वर्ल्ड कप टीम इंडिया के साथ-साथ यूपी के फैंस के लिए भी बेहद खास है।

पहली बार वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी

End Of Feed