Vaibhav Suryavanshi, IPL auction 2025: 13 साल में करोड़पति बना बिहार का यह लाल, अंडर-19 में मचा चुका है धमाल
Vaibhav Suryavanshi in IPL Auction 2025, Youngest Player of Indian Premier League, Sabse Yuva khiladi IPL Mein kaun hai: ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के एक 13 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी (साभार-TNN)
Vaibhav Suryavanshi in IPL Auction 2025, Youngest Player of Indian Premier League: आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर हुए युवा बल्लेबाज ने ऑक्शन में धूम मचा दी। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली और राजस्थान में खूब लड़ाई हुई, लेकिन आखिरकार बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी। वैभव 30 लाख की बेस प्राइस पर रजिस्टर हुए थे, लेकिन वह अपनी बेस प्राइस के चार गुने दाम 1 करोड़ 10 लाख में बिके। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
491वें खिलाड़ी के तौर पर लगी बोली: Vaibhav Suryavanshi IPL Auction 2025
वैभव ने पहले ही आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और अब वह इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑक्शन के दूसरे दिन 68वें सेट वैभव की बोली लगी।
4 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है वैभव: Vaibhav Suryavanshi Age
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था। उन्होंने क्रिकेट को नहीं बल्कि क्रिकेट ने उन्हें चुना। चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वाले वैभव ने अपनी क्रिकेट कौशल की झलक बचपन में ही दे दी थी और आज वह क्रिकेट के सबसे बड़ी लीग में शामिल होने का सपना पूरा कर चुके हैं।
जनवरी में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल जनवरी में बिहार की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जल्द उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम में मौका मिला। उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया।
वैभव का क्रिकेट करियर: Vaibhav Suryavanshi career
वैभव का क्रिकेट करियर छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वैभव के करियर की बात करें तो 5 फर्स्ट क्लास मैच की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 41 रन है। वैभव 29 नवंबर से होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और फैंस को उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

KKR vs RCB Live, लाइव क्रिकेट स्कोर: केकेआर को लगा तीसरा झटका, अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए रहाणे

KKR vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें RCB और KKR के बीच IPL का पहला मैच

KKR vs RCB Match Toss Update: कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Orange Cap IPL 2025: बल्लेबाजों के बीच होगी ऑरेंज कैप की रेस , ये खिलाड़ी अबतक चुके हैं अपने नाम, जानिए कुछ रोचक तथ्य

RR vs SRH Preview: राजस्थान के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा हैदराबाद, मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited