होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vaibhav Suryavanshi, IPL auction 2025: 13 साल में करोड़पति बना बिहार का यह लाल, अंडर-19 में मचा चुका है धमाल

Vaibhav Suryavanshi in IPL Auction 2025, Youngest Player of Indian Premier League, Sabse Yuva khiladi IPL Mein kaun hai: ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के एक 13 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

youngest ipl player 2025.youngest ipl player 2025.youngest ipl player 2025.

वैभव सूर्यवंशी (साभार-TNN)

Vaibhav Suryavanshi in IPL Auction 2025, Youngest Player of Indian Premier League: आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर हुए युवा बल्लेबाज ने ऑक्शन में धूम मचा दी। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली और राजस्थान में खूब लड़ाई हुई, लेकिन आखिरकार बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी। वैभव 30 लाख की बेस प्राइस पर रजिस्टर हुए थे, लेकिन वह अपनी बेस प्राइस के चार गुने दाम 1 करोड़ 10 लाख में बिके। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

491वें खिलाड़ी के तौर पर लगी बोली: Vaibhav Suryavanshi IPL Auction 2025

वैभव ने पहले ही आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और अब वह इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऑक्शन के दूसरे दिन 68वें सेट वैभव की बोली लगी।

4 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा है वैभव: Vaibhav Suryavanshi Age

End Of Feed