वरुण ने आईपीएल की तुलना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की, कारण भी बताया

IND vs ENG 2nd T20I: भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे टी20 मुकाबले से पहले आईपीएल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे बड़े लीग की तुलना भारत के घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की है।

वरुण चक्रवर्ती (साभार-X)

IND vs ENG 2nd T20I: भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने शुक्रवार को कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का स्तर आईपीएल के बराबर है और क्रिकेटरों को टी20 प्रारूप में अपना खेल बेहतर करने के लिये और घरेलू टूर्नामेंट खेलना चाहिये। चक्रवर्ती ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

उन्होंने दूसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ घरेलू क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है । मैं कहूंगा कि आईपीएल या बाकी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर । मैं सभी को सलाह दूंगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलें क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं । यह काफी चुनौतीपूर्ण है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलना काफी कठिन लगता है । इसे खेलने से मेरे प्रदर्शन में सुधार आया है।’’

चक्रवर्ती ने इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट लिये और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में नौ विकेट चटकाये। टी20 क्रिकेट में अपनी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे पहले मैं बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं कि वे शुरू में कैसे शॉट खेलते हैं और बाद में कैसे । उन्होंने कौन से नये शॉट खेलना शुरू किया है । मैं यह सब विश्लेषण करता हूं ।’’

End Of Feed