IND vs ENG: इस भारतीय गेंदबाज के पास अच्छा मौका, इंग्लैंड और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह

IND vs ENG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ उतरने को तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय गेंदबाज के पास अच्छा मौका है। वे इंग्लैंड और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।

टीम के खिलाड़ियों के साथ वरुण चक्रवर्ती। (फोटो- BCCI X)

IND vs ENG, India vs England ODI: कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में जगह बनाने के लिए एक बाहरी मौका बनकर उभरे हैं। सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। भारत 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगा। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के लिए दुबई जाएगा। टूर्नामेंट के बाकी आधे मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर पुरुष चयन समिति शनिवार को बैठक करेगी, जिसमें पहले बताए गए कार्यों के लिए टीमों का चयन किया जाएगा, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा करने की आखिरी तिथि रविवार है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चक्रवर्ती के लिए भारत की ओर से वनडे मैचों में चयन की संभावना, टी20 टीम में जगह पक्की होने के अलावा, ऐसे समय में है जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट चटकाए हैं और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिसमें लगातार पांच विकेट शामिल हैं।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु के लिए 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए, हालांकि इससे उन्हें वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में राजस्थान पर जीत नहीं मिली।

End Of Feed