वरुण चक्रवर्ती ने इनको दिया तीन साल बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी का श्रेय

Varun Chakravarthy Statement: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में चमकने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलने और मुख्य कोच गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर स्पष्टता से उन्हें तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करने में मदद मिली।

वरुण चक्रवर्ती (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2024
  • वरुण चक्रवर्ती ने किया शानदार प्रदर्शन
  • गौतम गंभीर को दिया टीम में वापसी का श्रेय

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलने और मुख्य कोच गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर स्पष्टता से उन्हें तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी करने में मदद मिली।

इस 33 वर्ष के स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया था।

चक्रवर्ती ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘निश्चित रूप से पिछले तीन साल काफी कठिन रहे। मैंने इस बीच अधिक से अधिक क्रिकेट खेली। मैंने घरेलू लीग में भी खेलना शुरू किया और इससे निश्चित तौर पर मुझे अपना खेल समझने में मदद मिली।’’

End Of Feed