जीत की भूख और जज्बे की कमी: इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की

IND vs WI T20I Series: वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की वेस्टइंडीज के हाथों टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है’ जो ‘भ्रम में जी रही’ है। वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली।

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023
  • वेस्टइंडीज ने भारत को टी20 सीरीज में शिकस्त दी
  • वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया की आलोचना की

IND vs WI T20I Series: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की वेस्टइंडीज के हाथों टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है’ जो ‘भ्रम में जी रही’ है। वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला जीत ली जबकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली थी। प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं और वह इस नतीजे से काफी नाराज दिखे।

प्रसाद ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘‘भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बहुत ही सामान्य सीमित ओवर की टीम रही है। कुछ महीने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें हरा दिया। हम वनडे श्रृंखला में बांग्लादेश से भी हार गये। उम्मीद करता हूं कि वे कोई भी बेवकूफी भरा बयान देने के बजाय आत्ममंथन करेंगे। ’’

हालांकि वेस्टइंडीज की टीम हाल में 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, लेकिन वह हमेशा ही छोटे प्रारूप में मजबूत टीम रही है। वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप के कुछ चरण जीते भी हैं और मौजूदा रैंकिंग में टीम सातवें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम शीर्ष पर है। हाल के वेस्टइंडीज के उतार चढ़ाव भरे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह देखकर उन्हें काफी दुख हुआ कि भारतीय टीम उनके खिलाफ खेलने में जूझ रही थी।

End Of Feed