ये बेईमानी हैः बटलर पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, वेड ने फील्डर को रोका फिर भी..

England vs Australia: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैथ्यू वेड द्वारा फील्डर को रोकने पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर द्वारा अपील ना करने को लेकर भारत के पूर्व पेसर व कोच वेंकटेश प्रसाद नाराज हो गए हैं।

wade_wood

मैथ्यू वेड ने मार्क वुड को रोका

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्व कप से ठीक पहले खेले जा रहे मैच के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। ये विवाद किसी और नहीं बल्कि उस खिलाड़ी द्वारा खड़ा किया गया है जो पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहा है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की जिन्होंने मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे इंग्लैंड के मार्क वुड को रोकने का प्रयास किया था। इस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपील भी नहीं की, जिससे वेंकटेश प्रसाद निराश हैं।
मामला इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के 17वें ओवर का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। मार्क वुड की एक बाउंसर पर वेड के बल्ले का ऊपरी किनारा और हेल्मेट लगा, वेड को आइडिया नहीं लगा कि गेंद कहां गई और वो क्रीज के अंदर वापस लौटने के लिए दौड़े। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान उन्होंने गेंद की तरफ दौड़ रहे फील्डर व गेंदबाज मार्क वुड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जिससे वो कैच तक नहीं पहुंच सके।
इस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कोई आपत्ति नहीं जताई और कहा कि चूंकि ये ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला मैच है, इसलिए उन्होंने मैच को आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "ये काफी मुश्किलल था क्योंकि मुझे नहीं पता ता कि किस चीज के लिए अपील की जा रही है। मैं बाकी खिलाड़ियों से राय ले सकता था लेकिन सोचा कि गेम को चलने देता हूं। शायद मुझे कुछ खिलाड़ियों से पूछना चाहिए था।"
वहीं इस पूरे मामले पर भारत के पूर्व पेसर व बॉलिंग कोच रह चुके वेंकटेश प्रसाद भड़क गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "शर्मनाक, सीधे शब्दों में कहूं तो ये बेईमानी है। ये खेल भावना के खिलाफ है और फील्डिंग में रुकावट पैदा करना। इसके अलावा बटलर द्वारा कितना भद्दा बहाना बनाया गया। इनकी सोच अविश्वसनीय है, खेल भावना की बात कर रहे हैं जबकि कोई भावना ही नहीं है।"
उधर वेड के साथी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बचाव करते हुए कहा कि जब बल्लेबाज के हेल्मेट पर गेंद लग जाती है और दौड़ने का प्रयास कर रहा होता है तो स्थिति अजीब हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited