Venugopal Rao Interview: वेणुगोपाल राव ने चुनी आईपीएल 2023 प्लेऑफ की चार टीम

Venugopal Rao Exclusive Interview: आईपीएल 2023 की चार टॉप टीम कौन होगी। इसके अलावा क्यों हैदराबाद और दिल्ली की टीम रही असफल और क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा, इन तमाम सवालों पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार स्पोर्टस के तेलुगु कॉमेंटेटर वेणुगोपाल राव ने टाइम्सनाउ नवभारत से बात की है।

venugopal rao interview

वेणुगोपाल राव (साभार-Instagram Venugopal Rao)

मुख्य बातें
  1. टाइम्सनाउ नवभारत से वेणुगोपाल राव की खास बातचीत
  2. धोनी के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
  3. हैदराबाद और दिल्ली की असफलता का बताया कारण

Venugopal Rao Exclusive Interview: आईपीएल 2023 को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि 66 लीग मुकाबले होने के बावजूद भी प्लेऑफ की केवल एक ही टीम निर्धारित हो पाई है। गुजरात टाइटंस के अलावा 6 टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इन 6 टीमों में वो कौन सी 3 टीम होगी जो गुजरात को ज्वाइन करेगी इसका अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान कर देते हैं। टाइम्सनाउ नवभारत ने स्टार स्पोर्ट्स के तेलुगु कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेणुगोपाल राव से खास बातचीत की।

आपके अनुसार प्लेऑफ की चार टीमें कौन सी हैं?

जिस तरह से टीमें खेल रही है उसको देखते हुए प्लेऑफ की चार टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने क्या गलत किया?

मुझे इस बार सनराइजर्स हैदराबाद में लीडरशिप क्वालिटी की कमी खली। इसके अलावा जब बतौर कप्तान आपका बल्ला नहीं चल रहा हो तो धीरे-धीरे आपकी कप्तानी पर भी इसका असर होता है। टी20 गेम में लीडरशिप क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है।

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स क्यों रही असफल?

दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी खली। इसके अलावा टीम प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई और यही उसके हार का कारण रही।

किन खिलाड़ियों को खरीदकर फंस गए फ्रैंचाइजी?

सैम करन और बेन स्टोक्स दो ऐसे खिलाड़ी रहे जिन पर फ्रैंचाइजियों ने मोटी रकम खर्च किए लेकिन इन दोनों ने अपने प्राइस को जस्टिफाई नहीं किया। सैम करन ने 14 मैच में 276 रन बनाए और 10 विकेट झटके जबकि बेन स्टोक्स केवल 2 मैच खेले और केवल 15 रन बनाए। सैम करन को पंजाब ने 18.5 करोड़ में जबकि बेन स्टोक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ में खरीदा था।

क्या एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन है और उनके बाद आप किसे सीएसके का कप्तान देखते हैं?

धोनी ने 2019 में भी जब होम ग्राउंड पर अपना आखिरी लीग मैच खेला था तो लगभग इसी अंदाज में उन्होंने चेन्नई के फैंस का शुक्रिया अदा किया था इसलिए मुझे लगता है ये बात सच नहीं है कि यह उनका आखिरी सीजन है और वह अगला सीजन भी जरूर खेलेंगे। अगर धोनी कप्तानी छोड़ते हैं तो रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कमान मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited