Venugopal Rao Interview: वेणुगोपाल राव ने चुनी आईपीएल 2023 प्लेऑफ की चार टीम

Venugopal Rao Exclusive Interview: आईपीएल 2023 की चार टॉप टीम कौन होगी। इसके अलावा क्यों हैदराबाद और दिल्ली की टीम रही असफल और क्या धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा, इन तमाम सवालों पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार स्पोर्टस के तेलुगु कॉमेंटेटर वेणुगोपाल राव ने टाइम्सनाउ नवभारत से बात की है।

वेणुगोपाल राव (साभार-Instagram Venugopal Rao)

मुख्य बातें
  1. टाइम्सनाउ नवभारत से वेणुगोपाल राव की खास बातचीत
  2. धोनी के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
  3. हैदराबाद और दिल्ली की असफलता का बताया कारण

Venugopal Rao Exclusive Interview: आईपीएल 2023 को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि 66 लीग मुकाबले होने के बावजूद भी प्लेऑफ की केवल एक ही टीम निर्धारित हो पाई है। गुजरात टाइटंस के अलावा 6 टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इन 6 टीमों में वो कौन सी 3 टीम होगी जो गुजरात को ज्वाइन करेगी इसका अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान कर देते हैं। टाइम्सनाउ नवभारत ने स्टार स्पोर्ट्स के तेलुगु कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेणुगोपाल राव से खास बातचीत की।

आपके अनुसार प्लेऑफ की चार टीमें कौन सी हैं?

जिस तरह से टीमें खेल रही है उसको देखते हुए प्लेऑफ की चार टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

End Of Feed