VID vs MP, Ranji Trophy First Semi Final: मध्यप्रदेश की धमाकेदार शुरुआत, आवेश खान-वेंकटेश अय्यर ने विदर्भ को सस्ते में समेटा

रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन मध्यप्रदेश का पलड़ा विदर्भ पर भारी रही। मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए विदर्भ की टीम को 170 रन पर ही समेट दिया। ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल।

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम( साभार BCCI Domestic)

नागपुर: वदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन मेजबान विदर्भ का हाल बेहाल मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम पहली पारी में 56.4 ओवर में 170 रन बनाकर ढेर हो गई। आवेश खान और वेंकटेश अय्यर की गेंदबाजी के सामने करुण नायर और अथर्व तायडे ही कुछ देर तक पुच पर डटे रह सके।

करुण नायर ने बनाए विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन

विदर्भ के लिए करुण नायर सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 63 रन बनाए। वहीं तायडे ने 39 रन की पारी खेली। विदर्भ के आखिरी चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एमपी के लिए आवेश खान ने 49 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं दो-दो सफलता वेंकटेश अय्यर और कुलवंत खजरोलिया को मिली। 1-1 विकेट अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को मिला।

End Of Feed